आंसुओ की कीमत
**********************
जिन्दगी में अश्को का, एहसान बड़ा होता है !
दिल में हर इक इंसा के ,अरमान बड़ा होता है !
अरमान टूट जाते है, तो अश्क काम आते है !
ये दोस्त नहीं है बेवफा, जो छोड़ के चले जाते है !
अश्को की क्या तारीफ करू, ये हम दर्दी की छाया है !
दुःख मिले कभी या मिले ख़ुशी, ये खुद ही दौड़े आते है !
इस बेवफाई के आलम में ,लोग वफ़ा से धोखा खाते है !
मै करता हु शुक्रिया इनका ,ये हर पल साथ निभाते है !
अश्को की दुनिया अजब है ,अंदाज़ इनका है निराला !
सुख दुःख में ये सम कर देते, भर देते नैनो से प्याला !
दुरी नहीं बनाते दिल से ,बीच अखियन में रहते है !
ये दोस्त नहीं है बेवफा, जो छोड़ के चले जाते है !
बनाया अश्को को बहुत कुछ, सोच कर भगवान ने !
कैसे रह पायेगा इंसा ,सुख दुःख भरे संसार में !
रूप अपना दे दिया, कुछ चंद बूंदों को तभी !
आ गए साकार हो कर ,अश्को के इजहार में !
दिल में प्यार भरा हो जिनके ,साथ उन्ही के रहते है !
ये दोस्त नहीं है बेवफा ,जो छोड़ के चले जाते है !
मेरी तो इन दोस्तों से ,दोस्ती इतनी घनी है !
आये न कुछ देर तो महसूस हो जाती कमी है !
मेरी इबादत की जीती जागती तस्वीर है !
बह रही है अश्क बनके दिल में जो भी पीड़ है !
कितनी भी हो मैल दिल में ,एक पल में धो जाते है !
ये दोस्त नहीं है बेवफा जो छोड़ के चले जाते है !!
****************************** ****************************** ************
देव पुष्करना
No comments:
Post a Comment